उत्तर प्रदेशबलियाबांसडीह

Ballia News: बांसडीह के बहादुरगंज में दो पक्षों की मारपीट में सात लोग घायल, मुकदमा दर्ज

बांसडीह, बलिया। बाँसडीह कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत बाँसडीह के बहादुरगंज में हुई दो पक्षों की मारपीट में कुल सात लोग घायल हो गए।घायलों को गंभीर चोट की वजह से दोनों पक्षो के लोगो का इलाज बाँसडीह सीएचसी पर हो रहा है।मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने चार चार लोगो के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।


स्थानीय कस्बे के बहादुरगंज निवासी इंदु देवी पत्नी गुड्डू रजक ने पुलिस को बताया कि शाम करीब पांच बजे पुरानी रंजिश को लेकर हमारे पट्टीदार ताराचंद, जगन,संजय,विशाल एक राय होकर लाठी डंडे से लैस होकर भद्दी भाषा का प्रयोग करते हुए मुझे और मेरे पुत्र मिथुन, गोबिंदा,पुत्री सिमरन को मारपीट कर घायल कर दिए है।वही दूसरे पक्ष के विशाल कन्नौजिया ने आरोप लगाया कि शाम साढ़े तीन बजे मेरे पाटीदार मिथुन,गोबिंदा,अभिषेक,गुड्डू ने मेरे पिता ताराचंद को मारने लगे,बीच बचाव करने गए मेरे दिव्यांग चाचा संजय को भी मारपीट कर घायल कर दिए। और जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। आसपास के लोगो ने घायलों को सीएससी पहुँचाया और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज की है।
इस मामले में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों से सात लोग घायल है मामले में विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *