Ballia News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी में क्षेत्राधिकारी रसड़ा ने किया झंडारोहण
बेल्थरा रोड, बलिया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को न्यू सेन्ट्र पब्लिक एकेडमी बेल्थरा रोड में झंडारोहण में पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो फहीम कुरैशी ने किया। तत्पश्चात स्कूल के प्रबन्धक सतीश दूबे संग समस्त बच्चे, शिक्षक/शिक्षिकाए, एवं उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह समेत पुलिस बल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा में बच्चे देश भक्ति पर आधारित गगनभेदी नारे लगा रहे थे। इस यात्रा में 5 ट्रैक्टर ट्रालियों पर मनमोहक झांकिया भी प्रदर्शित की गयी थी। जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी, आपसी भाई चारे पर आधारित प्रस्तुति, क्रंतिकारियों के त्याग व बलिदान की प्रदर्शनी के साथ ओलम्पिक खेल पर आधारित लाग दिखाए गये थे।
तिरंगा यात्रा को पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो फहीम कुरैशी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह तिरंगा यात्रा स्कूल परिसर से सोनाडीह मार्ग होकर चरण सिंह तिराहा, पुलिस चौकी मार्ग, जामा मस्जिद, रेलवे स्टेशन, माल गोदाम मार्ग होकर, सोनाडीह रेलवे ढाला मार्ग से सोनाडीह मार्ग होकर स्कूल परिसर में विसर्जित हो गया। इस यात्रा में स्कूल परिवार से मोनिका दूबे, पूनम प्रसाद, आनन्द श्रीवास्तव, एमके पाण्डेय, मनोज कुमार पाण्डेय, अनुराग मिश्रा, नेहा, रुमिता शर्मा, संजय सिंह, जी शान, बब्लू, सुजीत गुप्ता, विशाल गुप्ता, रौनक परबीन आदि लोग शामिल रहे।