उत्तर प्रदेशबलियाबेल्थरा रोड

Ballia News: हल्दीरामपुर चट्टी के समीप बाइक सवार ने पैदलमय को मारी टक्कर, पैदलमय गंभीर रूप से घायल

बेल्थरा रोड, बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीरामपुर चट्टी के समीप शनिवार की शाम करीब 7 बजे एक बाइक सवार ने पैदल जा रहे। रबिंद्र यादव 55 वर्ष पुत्र कमला यादव निवासी हल्दी रामपुर मौजा धरहरा उभांव थाना को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को 108 नंबर एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सीयर पर दाखिल कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डा० विक्रम सोनकर ने गंभीर अवस्था देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन अपने निजी साधन से उसे लेकर आजमगढ़ किसी प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए लेकर चले गए।

घायल के बाया पैर फैक्चर हो गया था और सिर में भी गंम्भीर आई है। वहीं परिजनों का आरोप है।कि गांव के ही रहने तीन दबंग युवक ने जान बुझ कर बाइक से टक्कर में कर घायल कर दिए। जब घायल ने इसका विरोध किया तो तीन युवकों ने जमकर धुनाई कर दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *