उत्तर प्रदेश

Bahraich News: हम नहीं तो क्या अखिलेश यादव आएंगे रायफल लेकर, भाजपा के महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने दिया अखिलेश यादव को जवाब

बहराइच। महसी में इन दिनों खूनी भेड़िए का आतंक फैला हुआ है। ये भेड़िया अब तक आठ लोगों को अपना शिकार बना चुका है। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। भेड़ियों के बेकाबू हमलों से जनता को बचाने, जागरूकता एवं बचाव कार्य में बंदूक लेकर उतरे विधायक सुरेश्वर सिंह भी उतर आए हैं। भेड़िए के हमले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा विधायक से आग्रह है कि किसी की मृत्यु पर ऐसे असंवेदनशील तरीके से पेश न आएं। कुछ ठोस उपाय करें, जिससे जनता का अनमोल जीवन बचाया जा सके। इस पर भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, महसी के चार लाख लोगों ने हमको चुना है।

उन पर जब कोई संकट आएगा तो उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हम रायफल लेकर नहीं आएंगे तो क्या अखिलेश यादव रायफल लेकर आएंगे। अगर वह ऐसे ही अपने कार्यकर्ताओं व प्रदेश वासियों का मनोबल बढ़ा रहे होते, तो आज उनकी सरकार होती, आज हम सरकार में न होते मुख्यमंत्री योगी जी न होते, जल्द ही भेड़िए पकड़े जाएंगे। डब्लूडब्लूएफ की टीमें संपर्क बनाए हुए हैं, हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हम जल्द ही जनता को इस आपदा से निजात दिलाएंगे।

भेड़िए ने आठ लोगों को बनाया शिकारबहराइच के महसी में खूनी भेड़ियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हमले रोकने के लिए वन विभाग व प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी चालाक भेड़िए नित नई घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है। हमलावर भेड़िया अब तक आठ लोगों को अपना शिकार बना चुका है।रविवार की रात भेड़िए ने एक 60 वर्षीय महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

भेड़िए के आतंक के चलते इन दिनों क्षेत्र में डीएफओ अजीत प्रताप सिंह, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, बीडीओ महसी हेमंत कुमार यादव, सीओ रूपेंद्र गौड़ सहित तमाम वनकर्मी पुलिस कर्मी, कर्मचारी भी मिलकर भेड़िए की तलाश कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी भेड़िए टीम की पकड़ में नहीं आ रहा है और इंसानों पर हमले करता जा रहा र्है। घटना से वन विभाग व प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *