Ballia News: कोचिंग जाते समय बहला फुसला कर भागा ले जाने के मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर पड़ोसी युवक कि खिलाफ मुकदमा दर्ज
बांसडीह, बलिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक किशोरी को कोचिंग जाते समय बहला फुसला कर भागा ले जाने के मामले में पुलिस ने किशोरी के पिता के तहरीर पर पड़ोस के रहने वाले युवक कि खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
किशोरी के पिता ने अपने तहरीर में बताया की मेरी पुत्री कक्षा 12वी की छात्रा है जो विगत 24 सितंबर की सुबह करीब छः बजे कोचिंग जाते समय पड़ोस के रहने वाले मेरे पट्टीदार जिनके साथ अक्सर विवाद रहता है उनके पुत्र द्वारा साजिशन मेरी पुत्री को बहला फुसला कर अपहरण कर लिया, काफी खोजबीन के बाद पता चला। इस मामले में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि किशोरी को बरामद कर लिया गया आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।