उत्तर प्रदेशबलियाबेल्थरा रोड

Ballia News: भीमपुरा में चल रहे प्रवचन के छठे दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं केवट के बीच संवाद को बड़ी बारीकी से किया गया चित्रित

बेल्थरा रोड, बलिया। भीमपुरा वार्ड नंबर 1 दुर्गा पूजा समिति तत्वाधान में चल रहे श्री रामकथा मानस प्रवचन के छठे दिन कथावाचिका चंद्रकला ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामजी एवं केवट के बीच संवाद को बड़ी बारीकी से चित्रित किया। उन्होंने बताया कि केवट ने स्वयं के साथ परिवार और अपने पूर्वजों के भी तारने की कथा का बहुत सुंदर चित्रण किया। इसके साथ ही हमारे पूज्य संत 1008 श्रीरामसागर दास जी महाराज तथा उपस्थित सभी संतों एवं देवी चन्द्रकलाजी तथा उनके सहयोगियों को अनिल सिंह जी ने अंगवस्त्रम् एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।

देवी चन्द्रकला जी ने “सिया बोल, सिया बोल। सिया सिया बोल”।। भजन से कथा प्रारम्भ किया। देवीचन्द्रकला ने अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अतिउत्साह से गीत गाकर श्रोताओं को झुमझुम कर नाचने पर विवश कर दिया। इसके साथ ही डॉ टी एन मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता एवं संयोजक को श्रीदुर्गापूजा समिति भीमपुरा नं 1 के आशुतोष मद्धेशिया-अध्यक्ष,राघवेन्द्र सिंह-महामंत्री,मनोज चौहान-कोषाध्यक्ष,भरत चौहान,कुन्दन मद्धेशिया,अनूप गुप्ता,बम सिंह,प्रवीण,सुरेन्द्र गुप्ता,डॉ रामाश्रय,कुन्दन मद्धेशिया,आशमोहम्मद,इरफान,राजू यादव,नारायण सिंह,बृजभान,प्रवीण, बबलू चौहान,देवेश कुमार गुप्ता,चन्दन,भूवाल आदि सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्रम् एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *