Ballia News: बांसडीह के खरौनी गांव से लापता हुए अधेड़ का शव गांव के पोखरा में मिला, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा
बांसडीह, बलिया। कोतवाली क्षेत्र के खरौनी गांव में बुधवार से लापता हुए एक 58 वर्षीय अधेड़ का शव गांव के पोखरा में गुरूवार को दिन में उतराया हुआ मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल स्थित मर्चरी भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के दक्षिण टोला निवासी गुप्तेश्वर सिंह बुधवार को दिन से घर से लापता थे। परिजन व गांव के लोग काफी खोजबीन किये लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरूवार को दिन में गांव में ही स्थित गोसाईशाह के पोखरा में गुप्तेश्वर सिंह का शव पानी में उतराया हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पानी से शव को बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों का अनुमान है कि शौच जाने के दौरान पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी हैं। गुप्तेश्वर सिंह को पांच पुत्रियां थी जिसमें चार की शादी हो गयी हैं। पत्नी व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।