उत्तर प्रदेशबलियाबेल्थरा रोड

Ballia News: उभांव पुलिस ने दो वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेल्थरा रोड, बलिया। उभाँव थाना पुलिस ने दो वारन्टी अभियुक्त को रविवार को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए मु0न0 1149/23 से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त हरिओम गुप्ता पुत्र रामभगत गुप्ता निवासी मछली गली वार्ड नं0 2 कस्बा बेल्थरारोड के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मा0 न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था एवं इ0न0 292/24 से सम्बन्धित अभियुक्त उमेश कुमार राजभऱ पुत्र हरिचरन राजभर निवासी नुरपुर राजपुर खन्दवा द्वारा अपनी पत्नी को भरण पोषण का पैसा नही दिया जा रहा हैं।

जिससे काफी रूपयो का बकाया वारन्टी अभियुक्त के ऊपर था।जिसमे मा0 न्यायलय द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध वारन्ट जारी किया गया था । उक्त आदेश के पालन मे वारन्टी अभियुक्तगण को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय बलिया भेजा जा गया।गिरफ्तारी करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, उ0नि0 सुभाष चन्द यादव,उ0 नि0 सीयर पुलिस इंचार्ज देवेन्द्र कुमार, का0 अनीष सोनकर,का0 अनिल सिंह इत्यादि मौजूद रहे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *