Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: फरसाटार में ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव के लिए 8 पोलिंग पार्टियां रवाना, 6 अगस्त को होना है उपचुनाव

बेल्थरा रोड, बलिया। चुनाव आयोग के निर्देश पर स्थानीय क्षेत्र पंचायत सीयर के ग्राम फरसाटार में ग्राम प्रधान पद के उप चुनाव के लिए ब्लॉक सीयर परिसर से कुल 8 पोलिंग पार्टियां सोमवार की शाम रवाना की गई। जहां आगामी 6 अगस्त को प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है। ग्राम प्रधान पद के कुल 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 6,122 मतदाता करेंगे। कुल 3 मतदान केंद्र तथा 8 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। ज्ञातव्य है कि माननीय सक्षम न्यायालय द्वारा निर्वाचित ग्राम प्रधान के जाति प्रमाण पत्र की चुनौती स्वीकार करते हुए निर्वाचन को निरस्त कर दिया था।इस प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सिंह एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी इरशाद अहमद सक्रिय दिखे।

Exit mobile version