उत्तर प्रदेशबलियारसड़ा

Ballia News: रसड़ा में विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, कई जनपदों के पहलवानों ने कुश्ती के दांव पेच दिखाकर लूटी वाहवाही

रसड़ा( बलिया)। क्षेत्र के मुड़ेरा स्थित मौनी बाबा विराट दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के पहलवानों ने कुश्ती का दाव पेच दिखाकर दर्शको की खूब वाह वाही लूटी। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सतीश सिंह ने पहलवानों को हाथ मिलाकर कुश्ती का आरंभ कराया। सर्वप्रथम अयोध्या के अभिमन्यु ने गाजीपुर के आशुतोष को पटकनी दिया। उसके बाद सबसे दर्शनीय कुश्ती बलिया केसरी राहुल पहलवान एवं बनारस केसरी नेहरू पहलवान के बीच रही जो बराबरी पर छुट्टी। चंदौली के सुरेश पासवान ने बनारस के सिंधु पहलवान को पटकनी दिया।

मोहम्मदाबाद के गोलू पहलवान ने गोरखपुर के धनंजय को चित किया। इस कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद समेत अयोध्या बनारस सारनाथ गाजीपुर देवरिया गोरखपुर हॉस्टल मऊ लखनऊ कानपुर के पहलवानों ने किस्मत आजमाया। ज्यादा कुश्ती बराबरी छूटी। रेफरी की भूमिका में बबलू सिंह, स्कोरर सहदेव राजभर, तथा उद्घोषक की भूमिका में हरेंद्र रहे। इस मौके पर हरेंद्र साधु, विजय यादव, चंद्रहास सिंह, राजू सिंह, रमेश पहलवान, राजेश्वर पहलवान, मटरू पहलवान, योगी चरण स्वामी आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *