Ballia News: बांसडीह में बिजली का बोर्ड बना रहे एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत
बलिया। बांसडीह नगर पंचायत के वार्ड नं 12 में घर मे बिजली का बोर्ड बना रहे एक ब्यक्ति की मंगलवार को सुबह करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। अचानक हुई घटना से घर में कोहराम मच गया। नगर पंचायत बांसडीह के वार्ड नम्बर 12 (कठबंधवा) निवासी मुन्ना पटेल (53) पुत्र स्व. रामशंकर पटेल अपने घर के दरवाजे के पास गुमटी में दुकान चलाते हैं।उसी गुमटी में बिजली नही आने से वह मंगलवार को घर के अंदर से ही बिजली का बोर्ड में से गुमटी में तार जोड़ रहे थे कि उसी तार की वजह से करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।उन्हें आनन-फानन में आस पास तथा परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बांसडीह पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत उन्हें घोषित कर दिया।परिजनों का रुओ रुओ कर बुरा हाल है।घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दे दी गई हैं।मुना पटेल के दो लड़के है।सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुँचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।