Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: बांसडीह थाने में आया चौकाने वाला मामला, अपहरणकर्ता निकला परिचित

बांसडीह, बलिया। थाना कोतवाली में शनिवार को ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया कि शायद कुछ देर के लिए आप भी दंग रह जायेंगे। दरअसल एक महिला थाना परिसर में चिल्लाते हुए आई,कि मेरे चार साल के बच्चा कोई अज्ञात वाहन चालक भगा कर ले जा रहा है।वहीं मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी हरकत में आकर पीछा करते हुए पहुँच गए।हालांकि बच्चा सुरक्षित मिल गया।जिसे कोई परिचित ही बिस्कुट खिलाने के लिए ले गया था।पुलिस पूछताछ कर रही है।
उस समय कोतवाली में हड़कम्प मच गया जब एक चीखती चिल्लाती महिला दौड़ते हुए कोतवाली पहुँची।और चिल्लाते हुए कहने लगी कि एक अज्ञात वाहन सवार मेरे चार साल के बच्चे को लेकर भग रहा है। अपहरण की सूचना सुन पूरे कोतवाली में हड़कंप मच गया। राजपुर की महिला कंचन शर्मा बदहवास हाल में छाती पीटते हुए कोतवाली पहुचीं और बताया कि उसके चार साल के बच्चे दिव्यांश को एक गाड़ी वाला उठा ले गया। महिला की शिकायत सुनने के बाद मौके पर मौजूद एसआई शकील अहमद ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए सिपाहियों को चारों तरफ दौड़ाया और स्वयं महिला को साथ लेकर उसके बताये रास्ते पर निकल पड़े। कुछ देर बाद पुलिस ने कस्बे के ही एक व्यक्ति के साथ बच्चे को बरामद कर लिया ।

तो पूरी कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान हो गयी। घटनाक्रम में बच्चे को लेकर खड़े क्षेत्र के पिंडहरा निवासी व्यक्ति धनंजय पांडे ने पुलिस को बताया कि वह उक्त बच्चे व उसकी मां को काफी दिनों से जानता है। वह उस बच्चे को बिस्कुट दिलाने साथ लाया था। उसने पुलिस को बताया कि उसने किसी प्रकार का अपहरण नही किया है। इसके बाद पुलिस बच्चे को उसकी मां और कथित अपहरण के आरोपी के साथ थाने ले आई । जहां से बच्चे की मां उसे लेकर वापस अपने घर लौट गयी । जबकि अपहरण करने का आरोपित शाम तक थाने में बैठा रहा।

Exit mobile version