Ballia News: पिण्डहरा निवासी आईआईटी गुवाहाटी अध्ययनरत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कैथवली के पिण्डहरा का एक युवक जो गुवाहाटी में रहकर आईआईटी कर रहा था। रविवार की रात्रि में ब्रहमपुत्र हॉस्टल में 8बजे रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब इसकी खबर घर वालो को 12 बजे रात्रि में कॉलेज द्वारा मिली तो घर मे हड़कम्प मच गया।असम पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाँसडीह के कैथवली पिण्डहरा निवासी बिमलेश पासवान पुत्र श्यामबिहारी पासवान उम्र 23 वर्ष गुवाहाटी में आईआईटी की पढ़ाई कर रहा था ।रविवार की रात लगभग 8 बजे ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी ।जब छात्रों का दल भोजन करके कमरे के तरफ जा रहे थे तो बिमलेश को फाँसी पर लटकता देख हो हल्ला शुरू कर दिए।कालेज स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी और बाँसडीह कोतवाली के कैथवली पिण्डहरा में उनके परिजनों को दी।
परिजन उसी रात गुवाहाटी के लिये रवाना हो गए।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया।शव को परिजनों ने लेकर मंगलवार को अपने घर आये जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया।पिता श्यामबिहारी ने बताया कि बिमलेश हमसे शाम को बात किया था।कोई भी ऐसी बात नही थी।आखिर क्यो ऐसा कदम उठाया।समझ नही आ रहा।