बलिया। आधुनिक युग में प्रतिस्पर्धा से प्रतिभाआओ को प्रोत्साहित करने से अन्य को भी इससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। युवा निष्ठा पूर्वक तैयारी करें तो निश्चित तौर वे सफल होंगे। रविवार को श्री नाथबाबा सांकृतिक हाल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्मान समारोह में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सुभासपा अरविंद राजभर ने व्यक्त किया। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 6,7 व 8 की श्रेणी में सोमदत प्रथम, राजमंगल गोंड द्वितीय तथा आशीष यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 9,10, 11 व 12 की श्रेणी में नीरज प्रथम, लक्की पांडेय द्वितीय तथा चंदन गोंड ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अव्वल रहे।
मुख्य अतिथि डा. अरविंद राजभर एवम प्रतियोगिता के संयोजक मोहम्मद इमरान एवम अनुराग पांडेय ने उत्कृष्ट प्रतिभागियों के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार प्रतिभागियों को साईकिल, घड़ी सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में महंत शिवानंद गिरी, सुभासपा के प्रदेश महासचिव शिवेंद्र बहादुर सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, अंशु राजभर, जितेंद्र सिंह, दिनेश पासवान, राजेश राजभर, आशीष राजभर, अनिल राजभर, आदि उपस्थित रहे।