Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: रोहित पांडे हत्याकांड मामले में बांसडीह विधायक केतकी सिंह को हत्या की धमकी, क्षेत्र में हड़कंप

बांसडीह बलिया। तहसील क्षेत्र के बेरूआरबारी ब्लॉक मुख्यालय की दीवारों पर बुधवार को मुख्यालय के दीवारों पर एक 10 रुपये के नोट साटकर उसमें हस्तलिखित पर्चा के माध्यम से बांसडीह में हुए रोहित पांडे हत्याकांड का संज्ञान देते हुए क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह,भानु दुबे गडवार एवम शुभम चौबे छोडहर की हत्या करने का पर्चा साटा गया है।लोगो को पर्चा मिला तो यह सनसनी फैल गई है।बिधायक के नाम का पर्चा देखकर इलाके में हड़कंप मच गया।पर्चे में जिला प्रशासन को चैलेंज दिया गया है। की रोक सके तो रोक ले।


बता दे कि आज बुधवार को सुबह बेरुआरबारी ब्लॉक मुख्यालय सहित बेरुआरबारी और असेगा गाँव मे एक 10 रुपये के नोट लगा पर्चा साटा गया है।जिसमे दो तीन जगहों पर पर्चे के माध्यम से यही शब्द लिखे हुए है कि जैसे बाँसडीह में हत्या हुई है वैसे ही जिले में तीन और हत्याएं होगी।जिसमें केतकी सिंह बिधायक,भानु दुबे गड़वार, शुभम चौबे छोडहर ।पैसा आ चुका है।गैंग के लोग सक्रिय हो गए हैं।जिला प्रशासन रोक सकती हैं तो रोक ले।2024 में काम खत्म। परचे ग्राम सभा असेगा और बेरूआरबारी गांव में पाए गए हैं।


इस संबंध में पूछने पर बिधायक केतकी सिंह ने कहा कि हमे भी ज्ञात हुआ है ।परंतु ये वो लोग जान ले कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शासन है।हमने पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को बता दिया है।

Exit mobile version