Ballia News: नगरा रसड़ा मार्ग पर बाइक व ट्रेलर की टक्कर, बाइक सवार की मौत
बलिया। नगरा रसड़ा मार्ग के रघुनाथपुर गांव के समीप सायं काल बाइक ट्रेलर की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी।खेजूरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव निवासी 36 वर्षीय सुशील कुमार रसड़ा के तरफ से नगरा आ रहे थे इसी बीच तेज बारिश में नगरा के तरफ से ट्रेलर जा रहा था। जिसमें बाइक व ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।जिसमें बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दी ।