Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में भाजपा, वीएचपी व बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन

बलिया। गांधी पार्क के प्रांगण से भाजपा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। जुलूस गांधी पार्क से निकाल कर श्रीनाथ चौराहा, पूरब मोहल्ला, ब्रह्मस्थान , भगत सिंह चौराहा, स्टेशन रोड होते हुए श्री नाथ मठ पर पहुंच कर समाप्त हो गया।

विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष संतोष आर्य, कौशल किशोर गुप्ता, ठाकुर मंगल सिंह, प्रवीण सिंह, संदीप सोनी, अविनाश सोनी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। जुलूस में काफी संख्या में नौजवान एवं छात्राएं शामिल रही। जुलूस में भारत माता की जय, बंदे मातरम एवं हिंदू हिंदू एक रहेंगे, भेदभाव को नहीं सहेंगे, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहेंगे के आदि के नारे लगा कर चल रहे थे। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर भीषण अत्याचार किया जा रहा है।

मठ और मंदिर भी तोड़े जा रहे हैं तथा महिलाओं से बलात्कार भी किया जा रहा है। भारत सरकार से अपील किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाए। वक्ताओं ने विपक्षी नेताओं पर आरोप लगाया कि वे हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर चुप्पी साधे हुए हैं जो उनकी दोगली मानसिकता को दर्शाता है। वही विदेशों में मुसलमान पर थोड़ी सी परेशानी पर जमकर अपनी आवाज बुलंद करते हैं लेकिन हिंदुओं पर होने वाले जुल्म पर एक भी शब्द नहीं बोलते हैं।

इस मौके पर ओम जी बरनवाल, अजय पांडे, कन्हैया जयसवाल, डॉक्टर प्यारे मोहन वर्मा, श्याम कृष्ण गोयल, अजय ठाकुर, संजय गुप्ता ,संजय सिंह, सुरेश जयसवाल, शशिकांत जायसवाल विद्याभूषण जायसवाल, शिवम सोनी, अविनाश सोनी, इंद्रजीत सिंह, हर्ष नारायण सिंह सहित आदि उपस्थित रहे। संचालन कौशल किशोर गुप्ता ने लिया।

Exit mobile version