Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध व नारेबाजी, एसडीएम को दिया ज्ञापन

बिल्थरा रोड (बलिया)। बसपा सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के निर्देश पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बसपा के विधानसभा अध्यक्ष रामवृक्ष राजभर के नेतृत्व में बुधवार को चौकियां मोड़ पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर मूर्ति से चौधरी चरण सिंह तिराहा, होते हुए रेलवे चौराहा, डाक बंगला रोड, मंत्री जी की गली होते हुए कृषि मंडी, बस स्टॉप होते चौकिया मोड़ पहुंच कर विसर्जित हो गया।

इस बीच सड़क पर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं जुलूस के माध्यम से सैकड़ो की संख्या में बसपा के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी निशांत उपाध्याय को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर संविधान संशोधन के जरिए आरक्षण में हुए बदलाव को खत्म करने की मांग किया। इस दौरान चौकियां मोड़ से नगरा, बेल्थरा रोड तथा देवरिया मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी। सुरक्षा व्यवस्था में उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह संग भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य जनार्दन सिंह यादव, संतोष राम, भोला राम, सत्य प्रकाश जायसवाल, एडवोकेट शैलेंद्र महाराज जिला प्रभारी, विधानसभा महासचिव दिनेश कुमार भारती, दीपक कुमार, प्रवीण कुमार प्रधान, प्रधान प्रवीण कुमार, विनोद सेहरा, एडवोकेट भीम कुमार, डॉ नन्दा वर्मा, गंगा कनौजिया, दुर्गेश अंबेडकर, निर्भय कुमार सिंह, संजय राव, इत्यादि शामिल रहे।

Exit mobile version