Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर किया विरोध

सिकंदरपुर, बलिया। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता विधानसभा अध्यक्ष सिकंदर गौतम के नेतृत्व में बुधवार को सड़क पर नारेबाजी करते हुए उतर गए।

इस दौरान खुली दुकानों को बंद कर दिया तथा बस स्टेशन चौराहे को जाम कर आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया। इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन करते हुए जमकर नारेबाजी किया। वहीं जुलूस के माध्यम से सैकड़ो की संख्या में तहसील में पहुंचे बसपा के पदाधिकारीयों तथा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर संविधान संशोधन के जरिए आरक्षण में हुए बदलाव को खत्म करने की मांग किया।

इस दौरान रणजीत कुमार भारती, श्रीराम चौधरी, सुरेश राम, सुनील कुमार गौतम, चंदन राजकुमार भारती, मंजीत यादव, ध्रुपदचंद राम आदि शामिल रहे।

Exit mobile version