Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: केवरा में बिना अनुमति हाईवोल्टेज लाइन की शिफ्टिंग व बिजली के खंभे को तोड़ने के मामले में जेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

बांसडीह, बलिया। कोतवाली क्षेत्र के केवरा में बिजली विभाग से बिना विभागीय अनुमति के 11 हजार हाईवोल्टेज लाइन की शिफ्टिंग व इसके बाद कहा बिजली के खंभे को तोड़ने के मामले में पुलिस ने बांसडीह विद्युत उपकेंद्र के जेई की तहरीर पर चार नामजद समेत पांच अज्ञात के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का मुकदमा दर्ज किया है। जेई ने अपनी तहरीर में बताया है कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि केवरा में विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

घटनास्थल पर पहुचीं विद्युत विभाग की टीम ने जब वस्तुस्थिति की जांच की तो वे हैरान हो गये। मौके पर पंहुचे कर्मचारियों ने अधिकारियों को बताया कि उक्त स्थल पर बिना विभागीय अनुमति के 11 केवी की लाइन गांव के बब्बन वर्मा द्वारा निर्धारित शिफ्ट कर दी गयी थी। जिसे गांव के दद्दन वर्मा के खेत में खंभा गाड़कर हटाया गया था। इस शिफ्टिंग से नाराज दद्दन वर्मा ने चार पांच लोगों के साथ ट्रैक्टर लेकर उक्त खंभे को तोड़ दिया। जिससे दो तीन और विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गये। घटना से दस गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी और गुरुवार सुबह तक खंभे वैसे ही गिरे रहे।

मामले में स्थानीय जे ई विजय कुमार मौर्या की तहरीर पर बब्बन वर्मा, रजनीश व दद्दन व अमित अमित वर्मा के खिलाफ नामजद व पांच अन्य अज्ञात के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में अवर अभियंता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version