रसड़ा, बलिया। भगवान भाष्कर के आराधना का महापर्व डाला छठ पर्व नगर सहित ग्रामीण अंचलों में श्रद्धा एवम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छठव्रती महिलाएं छठ गीत गाती हुई कस्बा के श्रीनाथ बाबा सरोवर एवम ग्रामीण अंचलों में स्थित सरोवरों, तालाबों व नदी के तट पर पहुची। ब्रती महिलाएं भगवान भाष्कर के विधिवत पूजन अर्चन के बाद अस्ताचल गामी सूर्य को पहला अर्घ्य देकर लोकमंगल की कामना किया।
इस अवसर पर श्रीनाथ बाबा सरोवर के चारों तरफ व्रती महिलाओं की उमड़ी भीड़ व सरोवर के चारों तरफ की गयी आकर्षक सजावट आकर्षक के केन्द्र बिन्दु रही। व्रती महिलाओं ने छठ घाट पर बेदी बना उस पर कलश स्थापित कर प्रसाद के रूप में मांठ, ईख, नारियल व तमाम प्रकार फलों के साथ दीपक, अगरबत्ती जलाकर आराधना किया। तथा जल में दीपक, कोसिया प्रवाहित करने के उपरांत अस्ताचल गामी भगवान भाष्कर को पहला अर्घ्य देकर लोक मंगल की कामना की।
इसी प्रकार लखनेश्वरडीह के तमसा तट सहित ग्रामीण क्षेत्र के कोटवारी माधोपुर पटना सुल्तानपुर मुड़ेरा कटहुरा जाम तिराहीपुर सरायभारती पकवाइनार अठिला जाम प्रधानपुर संवरा नागपुर टिकादेवरी नगपुरा, बस्तौरा आदि गांवों में पूरे विधि विधान से छठ पूजा का पहला अर्ध्य दिया। श्रीनाथ बाबा सरोवर पर आदर्श नगर पालिका की अध्यक्ष विनय शंकर जयसवाल कैम्प से समर्थको संग व्रती महिलाओं का आशीर्वाद लिया जाता रहा। उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी, प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह भ्रमण करते रहे।