Ballia News: सीएमओ ने सीएचसी सिकंदरपुर का किया औचक निरीक्षण, बाहर से दवा लिखने पर जताई नाराजगी
बलिया। सीएमओ बलिया विजयपति द्विवेदी ने बुधवार की शाम अचानक सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उनके अस्पताल परिसर में पहुंचते ही वहां मौजूद चिकित्सकों तथा कर्मचारियों में आफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक रामकिशुन को बहार की दवाई लिखने पर नाराजागी व्यक्त किया। मौके पर मौजूद चिकित्सा की पर्ची देखा और पर्ची पर बाहर की दवा लिखा अधिक आग बबूला हो गया और उन्होंने बाहर की दवा लिखने से मना किया।
बताया कि कल से एक और फार्मासिस्ट सिकंदरापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात किया जाएगा। इस दौरान उनके द्वारा डिलीवरी रूम की जांच की गई। मौजूद कर्मचारियों से डिलीवरी की हाई रिक्स और लो रिस्क में कैसे अंतर स्पष्ट करेेंगे इसके बरे में पूछए गया। इस दौरान वहां मौजूद चिकित्सकों तथा कर्मचारियों को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिया।