उत्तर प्रदेशबलियाबांसडीह

Ballia News: बभनौली मोड़ पर मोटरसाईकिल व बंदरो की टक्कर, दो मोटरसाईकिल सवार युवक गंभीर रुप से घायल, दो बंदरो कि मौत

बांसडीह, बलिया। बांसडीह-बेरुआरबारी मुख्य मार्ग बाभनौली मोड़ पर मंगलवार कि साय करीब साढ़े तीन बजे के करीब मोटरसाईकिल व बंदर के टक्कर में दो मोटरसाईकिल सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गये वही इस टक्कर में दोनो बंदरो कि मौत हो गयी। उसके बाद बंदर के एक आक्रोषित साथी उक्त मार्ग के बिचोबीच आकर बैठ गया। जिससे आधे घंटे तक उक्त मार्ग दोनों तरफ से जाम हो गया।

स्थानीय लोगो के लाठी डंडे लेकर आने बाद किसी तरह उसे भगाने के बाद रास्ता साफ हुआ तब जाकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी पर पहुंचाया गया। वही प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों घायलों को बलिया रेफर कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार चित्तबड़ागांव निवासी सूरज उपाध्याय 23 वर्ष व गोबिंद साहनी 24 वर्ष हुसेनाबाद से वापस अपने घर चित्तबड़ागांव जा रहे थे कि बभनौली मोड़ के आगे अचानक दो बंदर सड़क पर आ गये जिससे मोटरसाईकिल व बंदरो में टक्कर हो गया जिससे मौके पर ही दोनों बंदरो कि मौत हो गयी वही मोटरसाईकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।

वही बंदर का साथी बीच सड़क पर अपने दो साथी बंदरो कि मौत से आक्रोषित हो आने जाने वालो राहगीरों पर हमला करने लगा जिससे आधे घंटे तक उक्त मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। जिससे कुछ देर के लिए वहाँ अफरा तफरी मच गया स्थानीय ग्रामीणों के लाठी डंडे लेकर आने के बाद किसी तरह रास्ता बहाल हो सका।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *