Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: ठेकेदार को गोरखपुर में बंधक बनाकर मांगी गई पांच लाख की फिरौती, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

रसड़ा, बलिया। क्षेत्र के बस्तौरा निवासी एक बिल्डिंग निर्माण का कार्य कराने वाले ठेकेदार को गोरखपुर बुलाया और फिर उसे बंधक बनाकर मारने-पीटने के बाद उससे पांच लाख की फिरौती की मांग की। पीड़ित द्वारा किसी तरह उन्हें 20 हजार रूपये देकर घर आने पर परिजनों ने राहत की सास लिया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों के यहां शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

बिल्डिंग निर्माण का कार्य करने वाले कोतवाली क्षेत्र के बस्तौरा निवासी ठेकेदार नरेश कुमार पुत्र लालजी राम ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि 13 अगस्त 2024 को दो नम्बरों से फोन आया कि गोरखपुर में कार्य है आकर करा दो। मै 14 अगस्त को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां से बदमाशों ने मुझे स्टेशन के पश्चिम लगभग चार किमी दूरी पर एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर हमें एक कमरे में बंद कर मेरा हाथ एवम पैर बांध कर मुझे राड व थप्पड़ से पिटने के बाद पांच लाख रूपये की मांग की गई पैसा नही देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई।

हमारे द्वारा एक रिश्तेदार से खाता होल्डर संदीप जैसलमेर में 20 हजार रूपये भेजवाया गया। बदमाशों को जब पता लग गया कि यह इससे अधिक नहीं दे पायेगा तो वे मेरी आंख पर काली पट्टी बांधकर रेलवे गेट 4 के समीप छोड़कर भाग निकले।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि इस प्रकार की घटना घूरा प्रसाद जाम थाना रसड़ा, फागूलाल निवासी सराय बगड़ौरा थाना नगरा के साथ भी घटित हो चुकी है। इस संबंध में रसड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक क्षीतिज दीक्षित ने बताया कि तहरीर नही मिली है। मामला गोरखपुर का है बावजूद तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version