उत्तर प्रदेशबलियाबेल्थरा रोड

Ballia News: प्रसूता महिला के लिए हनुमान बने सभासद निलेश दीपू, अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

बलिया। रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया के पास मंगलवार की देर रात एक महिला पेट में मृत बच्चा लिए दर्द से कराहती प्रसूता के लिए हनुमान बने सभासद वार्ड नम्बर 3 के निलेश दीपू ने 112 नम्बर पुलिस की मदद से उसे ई-रिक्शा के मदद से सीएचसी सीयर में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर किए जाने के बाद जिला अस्पताल में प्रसूता के पेट से मृत बच्चा बाहर निकाल महिला की जान बचाई गई।

प्रसूता महिला बेल्थरा रोड नगर पंचायत के कांशीराम आवास में रहती है और उसका पति कबाड़ बीनने का कार्य करता है। यदि समय से निलेश दीपू द्वारा प्रसूता की सहायता नहीं की गई होती तो संभवत: उसके प्राण संकट में पड़ सकते थे। निलेश दीपू की इस कार्य की सराहना लोगों की जुबानी सुनने को मिल रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *