उत्तर प्रदेशबलियाबांसडीह

Ballia News: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के लिये रविवार को बांसडीह पहुचेंगे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

बांसडीह, बलिया। जनपद के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के लिये उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रविवार को बांसडीह पहुचेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर लखनऊ के लामार्टिनियर कालेज ग्राउंड से सुबह 10:30 पर बलिया के लिये उड़ान भरेगा। दिन के 12 बजे उपमुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर बांसडीह के नरायनपुर विद्याभवन स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में उतरेगा। वहां से उनका काफिला वीआईपी वाहन द्वारा बांसडीह तहसील में पंहुचेगा ।

जहां तहसील सभागार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सीएचसी बांसडीह का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद तय कार्यक्रम अनुसार उपमुख्यमंत्री 1 बजकर 25 मिनट पर नरायनपुर हैलीपेड से वापस लखनऊ के लिये रवाना होंगे। इस संबंध में एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। स्थानीय डाक बंगले आदि सफाई समेत सभी काम पूरे कर लिये गये हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *