उत्तर प्रदेशबलियाबेल्थरा रोड

Ballia News: उभांव में आयोजित थाना दिवस पर पहुंचे डीएम एवं एसपी, फरियादियों का उमड़ा हुजूम

बलिया। थाना उभांव पर शनिवार को आयोजित थाना दिवस के मौके पर पहुंचे डीएम एवं एसपी के अचानक पहुँचने से पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों में महकमा हलकान मच गया। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी विक्रांतवीर के आने की खबर सुनते ही थाना दिवस में फरियादियों का हुजूम उमड़ पड़ा। थाना दिवस में 15 मामले आये जिसमे 9 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। ज्यादातर मामले राजस्व सम्बन्धी आये। डीएम और एसपी ने मातहतों को तुरन्त मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया।

थाना दिवस में ननौरा गांव निवासी मोहम्मद तसौवर पुत्र एकराम द्वारा नाबदान के पानी को रोके जाने पर गन्दा पानी रास्ते पर बिखरे होने की उक्त गांव निवासी रफीक ने पत्रक देकर शिकायत किया। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने मोहम्मद तसौवर को तुरन्त थाने में बन्द कर आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के इस करवाई से अन्य विवादित डरे रहे। थाना दिवस में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी निशांत उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी रसड़ा मोहम्मद फहीम, इंस्पेक्टर उभांव विपिन सिंह सहित समस्त विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *