Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: हसनपुरा स्थित बांध से पानी के रिसाव के कारण टूटने लगा बंधे का किनारा, मौके पर मची भगदड़

बांसडीह, बलिया। तहसील क्षेत्र के हसनपुरा स्थित टी एस बंधे के 57 नं पुलिया के पास सरयू के पानी के दबाव से अचानक रिसाव होकर बंधा का किनारा टूटने लगा। जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गयी। समस्या को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बिना किसी प्रशासनिक मदद के तत्काल वहां युद्ध स्तर पर काम शुरू किया और बालू गिट्टी की बोरियों के साथ बेलचा कुदाल लेकर घंटो डटे रहे। जिसके बाद बंधे का टूटना व रिसाव बंद हो गया।

तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इसी आपा धापी में तेजी से कट रहे बंधे को बचाने के प्रयास में सूचना मिलते ही पूर्वांचल छात्र संघर्ष मोर्चा संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुनू पहुँच गए और वहां लोगो की भीड़ जुट गई।और झुनू खुद बंधे पर फावड़ा चलाने लगे।इसी बीच इकट्ठे युवकों में एक युवक बंधे के नीचे मिट्टी में गिर गया और उसकी जान जाते जाते बची । इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें युवक मिट्टी के साथ नीचे गिरते दिखाई दे रहा है।

जिला प्रशासन भले ही लगातार निगरानी की बात कर रहा हो लेकिन मौके पर इलाके के लोगों की यह वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि किस तरह की परेशानियां आ रही है। स्थानीय लोगों के अनुसारकी सरयू नदी का ऐसा कहर 60 – 70 वर्ष बाद देखने को मिल रहा है। पहले नदी ने उपजाऊ भूमि को कटान की जद में लिया। जिसमें हजारों एकड़ खेत नदी में समहित हुए। लोगों की समस्याओं को देखने सुनने सांसद विधायक मंत्री डीएम एसडीएम तहसीलदार विपक्ष के नेता सभी मौके पर आये लेकिन सिर्फ कोरे आश्वासन ही मिले। पूरा पूरा गांव नदी की लहरों में समाहित होता चला गया और लोग सिर्फ जल्द स्थिति बेहतर होने की उम्मीद दिलाते रहे।

सोमवार को हसनपुर में टीएस बंधे की जिस दरार को ग्रामीणों से घंटो की कड़ी मेहनत से बिना किसी प्रशासनिक सहायता के भर दिया यह उनकी जीवटता का अद्भुत प्रमाण है। उस गड्ढे को भरने के लिये स्थानीय लोगों ने अपने काम के लिए रखे गिट्टी बालू ईंट को निश्वार्थ भाव से लोकहित में गड्ढे को भरने में लगा दिया। फिलहाल यह लोगों की मेहनत से एकदम सुरक्षित है।अब हम मजबूर हो रहे हैं कुछ भी हो सकता है, युवक की जान चली गई होती – झुन्नू सिंहबांसडीह तहसील क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी व पूर्वांचल छात्र संघ संघर्ष मोर्चा के संयोजक झुन्नू सिंह मायूस दिखे।

झुन्नू सिंह ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली कि 57 नंबर पुलिया बंधा पर टूट रहा है। मौके पर पहुंचकर लोगों के साथ हम लोग बचाने में जुट गए। जिला प्रशासन अभी क्या कुछ कराना चाहता है,समझ से परे है। जब कि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से लगायत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी सरयू नदी क्षेत्र का दौरा कर के चले गए। इसके बावजूद शिथिलता देखी जा रही है। झुन्नू सिंह ने कहा कि अब हम मजबूर हो रहे हैं कुछ भी हो सकता है,आज युवक की जान चली गई होती। ईश्वर ने बचा लिया।

वीडियो वायरल के बाद जागा बाढ़ विभाग

हसनपुरा स्थित टीएस बंधे का वीडियो वायरल होने के बाद बाढ़ विभाग के अधिकारियों ने आनन फानन पहुँचकर टूटे हुए बंधे पर गिट्टी,बालू और बोरियों में भरकर बालू मिट्टी डालकर तत्काल बंधे की मरम्मत की गई।जे ई राकेश रोशन ने बताया कि बंधे को सुरक्षित कर लिया गया हैं।पेड़ की जड़ से बने छेद के कारण बंधे के नीचे रिसाव होने लगा जिससे तीन चार फुट किनारे धंस गया।जिसका मरम्मत कार्य कराया गया है।

बिधायक ने बाढ़ विभाग के अधिकारियों पर लगाया आरोप टीएस बंधा के हसनपुरा में टीएस बंधे के कटे हुए स्थल पर पहुंची विधायक केतकी सिंह ने जल निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया । उन्होंने बताया की मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को पत्र भेजकर हर घर जल नल योजना की पूरे जनपद में चल रहे लापरवाही पूर्वक कार्य की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।

विधायक ने बताया की जल निगम जगह जगह पाइप डालकर बिना सड़क को ठीक किये ही छोड़ दें रहा हैं। टीएस बंधा पर जल निगम ने पाइप डालकर लापरवाही पूर्वक छोड़ दिया था जिसके कारण ही हसनपुरा में पानी का रिसाव व कटान हुआ हैं हांलांकि स्थिती अब नियंत्रण में है। विधायक ने बाढ़ विभाग के अधिकारियों से लगातार टीएस बंधा की निगरानी रखने को कहा है। उन्होंने रेंगहा , विषौली , महाराजपुर , रामपुर नम्बरी आदि टीएस बंधा के गांवों का दौरा किया तथा लोगों से जानकारी ली।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष भी पहुँचे हसनपुरा स्थित टीएस बंधे परपूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने वायरल वीडियो और कार्यकर्त्ताओं की सूचना पर पार्टी मीटिंग लखनऊ में छोड़कर हसनपुरा स्थित टीएस बंधे पर पहुँचे।वहां उपस्थित बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता संजय मिश्रा से कहा कि पहले से आप से कह रहा था कि बंधे और गाँव को बचाइए।लेकिन आप लोग ध्यान नही दिए।और सब खत्म हो गया।

Exit mobile version