Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: भारी गहमा-गहमी के बीच तहसील बार एसोसिएशन बेल्थरा रोड का चुनाव संपन्न, एडवोकेट शौकत अली बने अध्यक्ष

बलिया। भारी गहमा-गहमी के बीच सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन बेल्थरारोड का चुनाव संपन्न हुआ। मतगणना के बाद एडवोकेट शौकत अली अध्यक्ष, एडवोकेट सत्य प्रकाश उपाध्याय उपाध्यक्ष और एडवोकेट दिनेश प्रसाद मंत्री के रूप में निर्वाचित घोषित किए गए। इस चुनाव में कुल 120 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों में शौकत अली को 55 मत, अमरजीत सिंह को 45 मत, हृदयानंद सिंह को दो मत और एक मत अवैध घोषित हो गया।

उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों में सत्यप्रकाश उपाध्याय को 66 मत, अनिल कुमार गुप्त को 35 मत, मोहम्मद परवेज को 18 मत और एक मत अवैध घोषित। वहीं मंत्री पद के लिए तीन उम्मीदवारों में दिनेश प्रसाद को 61 मत, दिलरोज अहमद को 36 मत, अतुल प्रकाश सिंह यादव को 22 मत और एकमत अवैध घोषित हुआ। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को वकीलों ने बधाई दी।

Exit mobile version