Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: बांसडीह निवासी किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म मामले में घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

बलिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के अपहरण कर उसके साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर घटना के पांच दिन बाद कोतवाली पुलिस ने किशोरी के मां के तहरीर पर एक महिला समेत कुल पांच लोगो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

किशोरी की मां ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के ही दो युवक अजीत और विकास मेरी बेटी को अपने चुंगल में फसाने की कोशिश में रहते है। उपरोक्त युवकों से बचाने हेतु मैं अपनी पुत्री को उसके बुआ के पास भेज दिया था। विगत 29 अगस्त को मेरी बेटी को दोनो युवक विकास और अजीत ने बांसडीह कस्बे के एक मंदिर के पास से जबरन बोलेरो में बैठाकर के कहीं अन्यत्र लेकर चले गये। जहां उन्होंने उसके साथ अनैतिक कार्य किया।

इसके बाद वे उसे 30 तारीख को पुनः बांसडीह कस्बे के बाजार में लाकर छोड़ गये व मेरी पुत्री के गले में पड़ा सोने का हार भी छीन ले गए।किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि इस घटना में युवक विकास की मां चंद्रावती देवी भाई मृगेंद्र और पिता वशिष्ठ नारायण ने भी साजिश रचा है।

घटना के बाद मेरी पुत्री ने घर आकर सारी बात बताई तो मामले का पता चला। घटना के बाद उपरोक्त लोगों ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दिए हैं। किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि कई दिनों से बांसडीह कोतवाली न्याय के लिए दौड़ रही थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कोतवाल में पुत्री का सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाकर थाने से डांट कर भागा दिया गया।

मंगलवार को किशोरी अपने मां के साथ बलिया पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई तो एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।इस संबंध में कोतवाल बांसडीह संजय सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। किशोरी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Exit mobile version