उत्तर प्रदेशबलिया

Ballia News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने परीक्षार्थियों के लिए बसों में यात्रा की निःशुल्क

बलिया। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा कराएंंगी। इसके लिए अभ्यर्थी कोे अपने प्रवेश पत्र की छाया प्रति परिचालक को उपलब्ध करानी होगी। इस संबंध में परिवहन निगम ने सभी क्षेत्रीय और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Ballia News: अखिल भारतीय साहू समाज के वरिष्ठ संरक्षक स्व0 सुरेश प्रसाद साहू की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

इसकी जानकारी बेल्थरारोड के एआरएम राकेश श्रीवास्तव ने दी। बताया कि महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए 18 अगस्त से एक सितंबर तक निशुल्क यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए अपने साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी प्रवेशपत्र की छायाप्रति परिचालन को देना होगा। बताया कि जिस तरह प्रदेश सरकार ने रोडवेज बसों में रक्षाबंधन पर समस्त माताओं एवं बहनों को निशुल्क सेवा प्रदान की है। उसी तरह पुलिस की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियो को सुविधा दी जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *