Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: बलिया में गंगा-सरयू नदी उफान पर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सरयू के तटीय गांवों का लिया जायजा

बांसडीह, बलिया। बलिया में गंगा, सरयू नदी उफान पर है। वहीं टोंस नदी ने भी उग्र रूप ले लिया है।ऐसे में सरयू नदी कम नहीं है। तटीय इलाका के लोग सहमे हुए हैं। वजह कि इसके पहले सरयू का तांडव हजारों एकड़ जमीन सहित सैकड़ों घरों को अपनी आगोश में ले लिया। जहां के विस्थापित लोग जैसे तैसे जीवन यापन कर रहे हैं।बुधवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने इलाका का जायजा लिया।और खुद ही दुख व्याप्त किया।

प्रदेश की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा है। बलिया में गंगा ,सरयू नदी खतरा बिंदु से ऊपर बहाव में है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने बांसडीह विधानसभा के सरयू नदी के बाढ़ प्रभावित इलाके मनियर,टुकड़ा नंबर 2,ककरघट्टा, रिगवन,खादीपुर, सुल्तानपुर, पर्वतपुर ,सारंगपुर,खेवसर,रेगहा,रामपुर नम्बरी, चितबिसाव कला,महाराजपुर, आदि गाँवो का दौरा किया। अचानक फिर सितंबर से लगभग एक सप्ताह से सरयू नदी लगातार बढ़ाव पर है।इस दौरान ग्रामीणों के बीच पंहुचे,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बाढ़ पीड़ितों का न केवल दर्द को देखा बल्कि खुद भी सहम गए।

बार बार सीएम से लेकर अधिकारी तक,पत्रक और फोन किया: रामगोविंद

सपा के राष्ट्रीय सचिव राम गोविंद चौधरी ने कहा कि बार – बार सीएम से लेकर अधिकारी तक पत्रक के माध्यम से तथा फोन के माध्यम से कहा कि बाढ़रोधी काम अप्रैल के महीने में हो जाना चाहिए। उस कार्य को न जाने किस माया मोह में रोक कर रखा गया था। परिणाम यह हुआ कि टीकूलिया गांव का अस्तित्व ही समाप्त हो गया। कहा कि मैंने पांच – पांच बार मुख्यमंत्री व जलशक्ति मंत्री समेत प्रदेश के सभी प्रमुख अधिकारियों को पत्र लिखकर क्षेत्र में बाढ़ विभीषिका से प्रभावित गाँवों की स्थिति से अवगत कराता रहा ।लेकिन सरकार की ओर से गाँव गरीब को बचाने के लिए अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया।

उन्होंने दावा किया सपा की सरकार थी उस समय भी बाढ़ आयी थी ।तब हमने जान -माल को बचाने के हर सम्भव सहायता किया था।ढोंग व प्रपंच नही किया था। उलटे अधिकारियों ने झूठे आश्वासन देकर उनके जख्मो को कुरेदने का काम कर रहे।श्री चौधरी ने कहा कि राजनीति करने के लिए समय नही है। इंसान और इंसानियत बचाने का है। अचानक आई बाढ़ से फिर सरयू के किनारे के लोगो के ऊपर संकट आ गया है।प्रशासन के तरफ से नाव की ब्यवस्था भी नही की गई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष के साथ विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह,पूर्व प्रमुख अशोक यादव,कमलाकर यादव,अमित सिंह,राकेश कुमार,भानु आदि रहे

Exit mobile version