रसड़ा, बलिया। क्षेत्र के पटना स्थित श्रीनाथ मठ पर आयोजित ऐतिहासिक रोट पूजन एवम लाठी पूजन में श्रीनाथ भक्तो ने भीषण गर्मी में भी अपने लाठियों संग शौर्य एवम शक्ति का प्रदर्शन कर अपने इष्टदेव को प्रसन्न किया। लाखों श्रद्धालुओं की लाठियों की टंकार से नाथ नगरी गुजायमन रहा। श्रीनाथ बाबा का रोट का प्रसाद सर्व प्रथम सूफी संत रोशन शाह के साथ साथ रसड़ा नागपुर कन्सो सहित महराजपुर श्रीनाथ मठों पर प्रसाद चढ़ाया गया। सर्व प्रथम पटना गांव के श्री नाथ भक्तो ने लाठियो संग पूजा अर्चन किया।
उसके बाद कंसो कैलीपाली शाह मुहम्मद पर ग्रामीणों ने जयकारों के बीच लाठियों संग परिक्रमा कर पूजा किया। इसके बाद अलग अलग गावों के हजारों श्रीनाथ भक्त लाठियों संग प्रर्दशन कर आना शुरू हुआ जो देर शाम तक सिलसिला जारी रहा। टिकादेवरी, सुल्तानपुर, नागपुर, डेहरी, नगपुरा, कोटवारी, माधोपुर, अठिलापुर, नगहर सरदासपुर, रामपुर, जाम, खड़ंसरा, मन्दा अमहर दक्षिण पट्टी हिताकापूरा परसिया मुड़ासन पकड़ी खेजुरी सहतवार कटहुरा मुंडेरा नीबू कबीरपुर कट्या अठगावा अमवा के सती माई संवरुपुर पचवार आदि सैकडों के गांव श्रीनाथ भक्त शामिल रहे।
जनपद ही नही गैर जनपद के श्रद्धालु अपने अपने वाहनों से सपरिवार लाठियों संग आकर पूजा किया। इस मौके सांसद राजीव राय, प्रबंधक शिवेन्द्र बहादुर सिंह, नपा अध्यक्ष विनय शंकर जयसवाल, पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह, एम एल सी विच्छेलाल, चेयरमैन अजय राजभर, महंथ कौशलेन्द्र गिरी, शिवानंद गिरी, विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, सतीश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, प्रबंधक गोविन्द नरायण सिंह, पूर्व प्रधान अरुण सिंह मुन्ना, निर्भय सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, समाज सेवी सतीश सिंह आदि लोग शामिल रहे। संचालन छात्र नेता दीपक सिंह ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष मृगेंद्र बहादुर सिंह एवम महंत ने पूजा सफल होने पर सभी श्री नाथ भक्तो का आभार व्यक्त किया। फोटो साहित