Ballia News: जीएमएएम इंटर कॉलेज के 12वीं कक्षा की छात्रा के शोक में अवकाश घोषित, उपचार के दौरान हुई थी मौत
बेल्थरा रोड, बलिया। स्थानीय नगर के जीएमएएम इंटर कॉलेज में खुशबू नामक विज्ञान वर्ग में कक्षा 12वीं की छात्रा की मौत को लेकर सोमवार को शोक में कालेज के अंदर अवकाश घोषित कर दिया गया। उक्त छात्रा बीमारी हालत में मऊ के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराई गई थी। बीते रविवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
स्कूल के प्रधानाचार्य मो मोबीन की अध्यक्षता में सोमवार की प्रातः में छात्रों संग स्कूल परिवार की एक शोक मीटिंग किया गया। जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य मोहम्मद मोबीन अहमद के अलावे आमिर शमशाद, सुहेल उस्मानी, अजीत सिंह, प्रमोद कुमार यादव, संगीता आदि शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।