Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: राजपुर से सैंकड़ों की संख्या में कांवड़ियों का जत्था बैजनाथ धाम के लिए हुआ रवाना

बेल्थरा रोड, बलिया। बोल बम कांवरियों का जत्था गुरुवार को राजपुर से सैंकड़ों की संख्या में बस से बैजनाथ धाम जाने के लिए रवाना हुआ। बोल बम के उद्घोष के साथ कांवरियों ने विभिन्न मंदिरों में पूजन-अर्चन करने के पश्चात कांवर में जल भर कर बाबा धाम जाने के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान कांवरियों ने राजपुर गांव में भ्रमण कर बोल बम और हर-हर महादेव का उद्घोष किया, जिससे संपूर्ण वातावरण शिवमय बन गया। राजपुर चट्टी पर बाबा धाम जाने के लिए भगवा वस्त्रधारी कांवरियों की भीड़ रही।

सपा के मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश प्रमुख महासचिव अंगद यादव ने बस को हरी झंडी लेखाकार रवाना किए। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव, डा एस एन यादव, रामाश्रय यादव उर्फ फाइटर, अशोक यादव, आफताब अहमद, धर्मेंद्र यादव, सोनू गुप्ता, इत्यादि लोग सामिल रहे।

Exit mobile version