Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: नारायनपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में शहीद सैनिक स्व बिजेन्द्र बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर लोगों ने फूल चढ़ाकर किया नमन

बांसडीह, बलिया। क्षेत्र के नारायनपुर गांव में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तानी आंतकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद सैनिक स्व बिजेन्द्र बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर लोगों ने फूल चढ़ाकर नमन किया। एनसीसी कैडेट व स्कूल के बच्चों ने मार्च पास्ट निकाल कर व सलामी देकर शहीद सैनिक को नमन किया। वर्ष 2017 में बीएसएफ के जवान बिजेन्द्र बहादुर सिंह पाकिस्तान आंतकवादियो से जम्मू कश्मीर के अररिया सेक्टर में लड़ाई के दौरान शहीद हो गये थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक केतकी सिंह ने कहा कि सैनिकों के भारत की रक्षा के लिए किए गए बलिदान व परिश्रम के बल पर ही आज भारत देश सुरक्षित हैं। हम सभी को शहीद के बलिदान से प्रेरणा लेकर देश व समाज के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शहीद बिजेन्द्र युवा पीढ़ी के युवकों के प्रेरणा स्रोत है, नौजवानों को उनके आदर्श से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि देश के वीर सैनिकों के त्याग, बलिदान व तपस्या के बल पर ही हम सभी लोग सुरक्षित हैं। पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ने कहा कि शहीद विजेन्द्र सिंह के आर्दश से प्रेरणा लेकर देश व समाज हित में कार्य करना चाहिए। इस मौके पर सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू, अशोक सिंह, संदीप सिंह अखिलेश सिंह, प्रमोद शुक्ल,जेपी सिंह, धमेंद्र सिंह आदि थे।

Exit mobile version