उत्तर प्रदेशबलियाबांसडीह

Ballia News: बाँसडीह के गोडधप्पा गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से चार झोपड़ीयों सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख, मची अफरा-तफरी

बाँसडीह, बलिया। बाँसडीह कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत बाँसडीह से सटे गोडधप्पा गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से चार झोपड़ीयो सहित उसमें रखा सारा समान जलकर राख हो गया।आग की लपटों के बीच तेज धमाके के साथ घर मे रखा गैस सिलिंडर फटने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व आसपास के लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।प्राप्त जानकारी के अनुसार गोडधप्पा गांव में सायं शार्ट सर्किट से सुदामा तिवारी पुत्र स्व. रामबिलास तिवारी की झोपड़ी में आग लग गई। लोग अभी कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने पास के सुभाष तिवारी की तीन और झोपड़ीयो को अपनी चपेट में ले लिया।और सुभाष तिवारी के घर में रखा सिलिंडर भी आग से फट गया। सिलिंडर फटने से दो लोग सुदामा तिवारी व कन्हैया तिवारी पुत्र स्व कमला तिवारी घायल हो गए।

आनन फानन में ग्रामीणों ने घायलों को बाँसडीह सीएचसी पहुँचाया।प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।वहीं सुदामा तिवारी के दैनिक उपभोग के समान सहित साइकिल, मोटरसाइकिल, लक्ष्मी नारायण तिवारी पुत्र स्व. हरी चंद तिवारी का भी दैनिक उपभोग के समान के साथ साइकिल, अनाज जल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *