Ballia News: कैथवली में युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव कौ अन्त्य परीक्षण के लिये भेजा
बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कैथवली गाँव में बुधवार को एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण के लिये जिला अस्पताल स्थित मर्चरी भेज दिया।मंगलवार की देर रात हरेराम साहनी उम्र 40 पुत्र ललन साहनी खाना खाकर के परिवार के सभी लोगो को छत पर सोने के लिये भेज दिया।
जबकि स्वयं हरेराम नीचे ही अपने कमरे में सो गया। सुबह जब घर के लोग नीचे उतरे तो हरेराम का शरीर उसके घर के कमरे में पंखे के फंदे पर झूलता मिला। घटना से सहमे घरवालों ने जब रोना धोना शुरू किया तो आस पास के लोग भी मौकेपर पहुँच गए । सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया।और उसका पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण के लिये जिला अस्पताल स्थित मर्चरी भेज दिया।
मृतक के छह पुत्र है। उसकी पत्नी गीता देवी का रो रो कर बुरा हाल था। घरवालों के अनुसार मृतक मजदूरी का काम करता था और बीते कुछ समय से काफी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।