Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: सरयू नदी की कटान से प्रभावित खादीपुर व सुल्तानपुर गांव को छः माह के अंदर ही ठोकर बनाकर बचाया जायेगा: विधायक केतकी सिंह

बांसडीह तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर में विधायक केतकी सिंह ने कहा कि सरयू नदी की कटान से प्रभावित खादीपुर व सुल्तानपुर गांव को छः माह के अंदर ही ठोकर बनाकर बचाया जायेगा। वह गुरूवार को दोनों गांव के ग्रामीणों की बैठक को सम्बोधित कर रही थी।

क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से मिलकर मैंने इन दोनों गांव को बचाने के लिए एक बड़ा व चार छोटा ठोकर बनाने का प्रस्ताव दिया है। मुख्यमंत्री ने तत्काल जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के यहां अनुमोदन के साथ भेज दिया है। दोनों गांव के बचाव के लिए पक्का ठोकर का निर्माण होगा। लगभग तीन सौ से पांच सौ मीटर की एरिया में ठोकर बनेगा।

सिंचाई विभाग के इंजिनियरो की टेक्निकल टीम ने गांव मे आना शुरू कर दिया हैं। बाढ़ का पानी उतरते ही कार्य शुरू होगा। दोनों गांव में बने रिंग बांध की भी मरम्मत कराया जाएगा। विधायक ने कहा की ढाई वर्ष के अपने कार्यकाल में ककरघटटा, रामपुर नम्बरी, महाराजपुर, चांदपुर आदि गांवों में 18 बड़े, छोटे ठोकर व दो रेविवेटेड का सरयू नदी की कटान से बचाव के लिए निर्माण हुआ है। तथा यह गांव सुरक्षित है। इस दौरान प्रधान सुग्रीव यादव, शारदानंद साहनी, भरत सिंह, अजीत सिंह, गणेश गुप्ता, पुरूषोत्तम सिंह, अभय सिंह, राजू दूबे, दिपू सिंह आदि थे।

Exit mobile version