Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्त को खेजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 महीने से था फरार

सिकन्दरपुर, बलिया। फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्त को खेजुरी थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। खेजुरी पुलिस टीम को यह सफलता सिकंदरपुर पुलिया के पास मिली। वांछित अभियुक्त 09 महीने से फरार चल रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। 

खेजुरी थाना क्षेत्र के बालूपुर निवासी विजय यादव ने 27 दिसम्बर 2023 को धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि देवरिया जनपद के राघवनगर निवासी पीयूष श्रीवास्तव ने पीजीआई लखनऊ में संविदा पर नौकरी का झांसा देकर 3.30 लाख रुपये ले लिया था। उसने कुछ कथित अधिकारियों से बात भी कराया। नौकरी नहीं मिली तो पैसा मांगने लगा।

आरोप है कि आरोपी मारपीट की धमकी देने लगा। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर खेजुरी पुलिस तहकीकात कर रही थी। इसी बीच, खेजुरी पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ खेजुरी के साथ ही देवरिया जनपद के भलुअनी थाने में भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में एसआई सूर्यनाथ यादव व विकास यादव, सिपाही बृजेश यादव, ज्ञांशू विश्वकर्मा आदि थे।

Exit mobile version