Ballia News: ग्राम शाहपुर अफगा में विद्युत की चपेट में आने से विवाहिता की मौत, सास गंभीर रूप से झुलसी
बेल्थरा रोड, बलिया। उभांव थाना अंतर्गत ग्राम सभा शाहपुर अफगा में मंगलवार को प्रवाहित विद्युत की चपेट में आने से विवाहिता की मौत हो गई। जबकि उसे बचाने आई सास गंभीर रूप से झुलस गई। बताया जाता है कि शाहपुर अफगा गांव निवासिनी रिंकू देवी (35) पत्नी अजीत निषाद पानी की हैंडपंप के पास बैठ बर्तन मांज रही थी। इस दौरान टुल्लू पंप में प्रवाहित विद्युत करंट की चपेट में आ गई। और चिल्लाने लगी। इस दौरान उसकी सास कलावती (70) पत्नी रामानारायण उसे बचाने का प्रयास में आई तो वह भी प्रवाहित विद्युत करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई।
वह मौजूद परिजनों ने तुरंत आनन-फानन में सीएचसी सीयर प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल कराया जहां पर चिकित्सकों ने रिंकू देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से झुलसी कलावती को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।