Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: महावीरी झंडा जुलूस के मद्देनजर पुलिस चौकी सीयर में बैठक, आराजकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी नजर

बलिया। आगामी 3 सितंबर को निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस के मद्देनजर शांति समिति की बैठक मंगलवार को पुलिस चौकी सीयर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में महावीरी झंडा जुलूस शांति व परस्पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प जताया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ मोहम्मद फहीम कुरैशी ने कहा कि जुलूस समय से निकालें। जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

जुलूस गुजरने वाले मार्गों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि डीजे की संख्या कम और साइज छोटा होना चाहिए। इस दौरान विद्युत आपूर्ति का मामला छाया रहा। विद्युत जेई जितेंद्र कुमार ने कहा कि जुलूस गुजरने वाले रास्तों में लटके विद्युत तारों को ऊपर किया जाएगा। साथ ही जुलूस संपन्न हो जाने तक आपूर्ति ठप रहेगी। उभांव थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा कि जुलूस में आराजकता फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

इसके लिए पुरुष व महिला आरक्षियों की तैनाती की जाएगी। बैठक में साफ सफाई, पेयजल आदि का मामला उठाया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडेय, दुर्गा प्रसाद मधु, प्रशांत कुमार मंटू, सुनील कुमार टिंकू, सन्नी जायसवाल, अशोक मधुर, सद्दाम, निलेश दीपू, दानिश आफताब, राममनोहर गांधी, परवेज हमजा मौजूद रहे।

Exit mobile version