Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ने हसनपुरा पहुँच लिया टीएस बंधे का जायज़ा, निगरानी के दिए निर्देश

बाँसडीह, बलिया। क्षेत्र के हसनपुरा स्थित टी एस बंधे के 57 नं पुलिया के पास सरयू के पानी के दबाव से अचानक रिसाव होकर बंधा का किनारा टूटने लगा। जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गयी। समस्या को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बिना किसी प्रशासनिक मदद के तत्काल वहां युद्ध स्तर पर काम शुरू किया और बालू गिट्टी की बोरियों के साथ बेलचा कुदाल लेकर घंटो डटे रहे। जिसके बाद बंधे का टूटना व रिसाव बंद हो गया। जैसे ही इसकी सूचना हसनपुरा टीएस बंधे पर रिसाव का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तरप्रदेश सरकार के आयुष मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु हसनपुरा पहुँचकर टीएस बंधे की जर्जर स्थिति को देखा ।तथा वहां हो रहे कार्य के बारे जानकारी प्राप्त की।

बता दे कि सोमवार को बाँसडीह तहसील क्षेत्र के हसनपुरा टीएस बंधा कटने के  वीडियो वायरल हुआ।जिससे पूरे जनपद में हड़कंप मच गया।जैसे ही जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु को सूचना मिली तो उन्होंने भी पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी,बिधायक केतकी सिंह के साथ टीएस बंधे हसनपुरा पहुँचकर बन रहे रिंग बंधा का जायजा लिया।और बाढ़ खण्ड के अधिशासी अभियंता संजय मिश्र व उनकी टीम को निर्देश दिये कि बंधे पर बाढ़ के समय मे निगरानी रखिये।कार्य अच्छा हो ताकि शिकायत न पहुँचे।बाढ़ चौकियों पर हमेशा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।24 घण्टे बंधे सहित बाढ़ क्षेत्रो की निगरानी की जाय।किसी भी बाढ़ पीड़ितों को कोई परेशानी न हो।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष भी पहुँचे हसनपुरा स्थित टीएस बंधे पर

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने वायरल वीडियो और कार्यकर्त्ताओं की सूचना पर पार्टी मीटिंग लखनऊ में छोड़कर हसनपुरा स्थित टीएस बंधे पर पहुँचे।वहां उपस्थित बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता संजय मिश्रा से कहा कि पहले से आप से कह रहा था कि बंधे और गाँव को बचाइए।लेकिन आप लोग ध्यान नही दिए।और सब खत्म हो गया।अब जो कुछ भी बचा है उसे तो बचा लीजिए।इस पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि बंधे को बचा लिया गया हैं।निगरानी रखी जा रही है।

Exit mobile version