Ballia News: चार बच्चों की मां पड़ोसी युवक के साथ फरार, अपहरण व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
बांसडीह, बलिया। स्थानीय कस्बे के उत्तर टोला में एक चार बच्चों की मां जब एक पड़ोसी युवक के साथ बच्चों को लेकर फरार हुई। तो इसे लेकर हंगामा मच गया। इसके बाद महिला का पति इसकी शिकायत लेकर थाने पहुँचा। पुलिस भी मामले को लेकर एक्शन में आ गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला का पति कमाने खाने के लिये गैर प्रान्त में नौकरी कर रहा था।पत्नी के नाम खाते नही रहने से उसने बगल के ही युवक पर 5 हजार रुपये की धनराशि फोन पे के माध्यम से उक्त युवक पर भेज दिया। युवक ने उक्त महिला से पैसा देने के बहाने आँखे चार कर ली।और मौके देख मंगलवार को फरार हो गई।पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी।इसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक के परिजनों पर दबाव बनाने लगी।
पुलिस का दबाव देख बुधवार को युवक महिला को लेकर थाने पंहुच गया।परिजनों के लाख समझाने के बाद दोनों ने साथ रहने की जिद पर अड गए। इसे लेकर घंटो पंचायत चलती रही। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि वह घर से लाखों के गहने व नगदी लेकर भागी है। मामले में काफी देर की पंचायत के बाद एसएसआई रंजीत विश्वकर्मा ने इसकी सूचना सीओ बांसडीह प्रभात कुमार को जानकारी दी । सीओ के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ अपहरण व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया । पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। प्रकरण को लेकर देर तक हलचल मची रही।