उत्तर प्रदेशबलियाबांसडीह

Ballia News: सांसद नीरज शेखर की पत्नी सुषमा शेखर ने बांसडीह में स्व रोहित पाण्डेय के परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

बांसडीह, बलिया। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की पत्नी सुषमा शेखर ने बुधवार को बांसडीह में स्व रोहित पाण्डेय के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दिया । सुषमा शेखर ने कहा की घटना की जितनी भी निंदा किया जाए कम हैं। हद्रयविदारक व दर्दनाक घटना हैं एकलौता पुत्र था। प्रदेश सरकार के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई पुलिस व प्रशासन की ओर से किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि परिवार को न्याय मिलेगा।

सुषमा शेखर ने स्व रोहित पाण्डेय की मां, पिता दीपन पाण्डेय तथा चचेरे भाई राजेश पाण्डेय से बातचीत कर उन्हें ढ़ाढस बंधाते हुए सांत्वना दिया। इस दौरान राना कुनाल सिंह, संजय सिंह, अमित गिरी, राकेश सिंह टिंकू, किशन सिंह,अभिनव चंचल,अमित सिंह छोटू,अजय सिंह,डब्लू सिंह,विवेक सिंह,प्रियव्रत सिंह,सूरज यादव आदि थें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *