Ballia News: सांसद रामाशंकर राजभर एवम पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने लिया सरयू नदी से हो रही कटान का जायजा
बांसडीह बलिया। सरयू नदी से भले ही बाढ़ का दौर खत्म हो गया है। लेकिन धीरे धीरे रुक रुक कर कटान का कहर अब भी जारी है। सरयू की तीव्र धारा न केवल कृषि योग्य भूमि को अपने मे समाहित कर रही है ।इसी कटान की सूचना पर सांसद सलेमपुर रामाशंकर राजभर विद्यार्थी एवम पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने चाँदपुर में हो रहे कटान का जायजा लिया।और वही से नेता द्वय ने अधिशासी अभियंता बाढ़ से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं प्रोजेक्ट पास कराने लखनऊ आया हु।मुझे पता था आप व सांसद जी कटान का दौड़ा करने जायेगे।इस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पास कराकर ही लौटीएगा।हम भी लखनऊ पहुँचकर वार्ता करेगे। बलिया को फोन से अवगत कराते हुए कहा कि निदान कराइये ताकि कटान से आमजन को राहत मिल सके।
बलिया के बाँसडीह तहसील अंतर्गत भोजपुरवा में नदी की विनाश लीला जारी है।पहले से अब तक लगभग सैकड़ो एकड़ कृषि भूमि को नदी अपना निवाला बना चुकी हैं।जो अब भी रुक रुक कर बदस्तूर जारी है।नदी द्वारा फसलों को अपना निवाला बनाने के कारण किसान परेशान तथा मायुष है।वहां के किसानों का कहना है कि इंजीनियर से मुलाकात ग्रामीणों ने किया तो अधिशासी अभियंता का कहना था कि खेत को नही हम बंधे को बचाएंगे। सरयू नदी न केवल हमारी जमीन को अपने मे समाहित करने को आतुर है।प्रतिदिन कई बीघे जमीन नदी काट रही हैं।जमीन तो नदी काट कर अपने मे समाहित ही कर रही बल्कि हमारी मेहनत से लगाई गई फसलों को भी अपने में समाहित कर रही है। हमने उधारी तथा कर्ज आदि लेकर खेती किया था। अब हमारी समझ में नही आ रहा।
कटान स्थल का दौरा करने वाले अन्य लोगो मे सपा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक यादव,सुनील मोर्य, अमित सिंह,चन्द्रशेखर यादव,आशीष सिंह,अभिषेक श्रीवास्तव, कमलाकर यादव,अनिल ,रामजी यादव,बिनय गोंड़ आदि रहे।