उत्तर प्रदेशबलियाबांसडीह

Ballia News: आदर्श सेवा समिति द्वारा आयोजित कबड्ड़ी प्रतियोगिता के फाइनल में मुड़ियारी ने बांसडीह को हराया

बांसडीह बलिया। आदर्श सेवा समिति एवम लक्ष्मी पूजन समारोह पर्वतपुर (जयनगर )के तत्वाधान में दिवारात्रि कबड्ड़ी प्रतियोगिता आयोजित की गई।आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बाँसडीह व मुड़ियारी के बीच खेला गया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने फील्ड में जाकर फाइनल मुकाबला का फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया ।जिसमें मुड़ियारी ने अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए 34 अंक बनाई।

वही बाँसडीह ने खेलते हुए महज 20 अंक ही बना पाई।इस तरह मुड़ियारी 14 अंकों से बिजेता घोषित की गई।पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने मुड़ियारी के कप्तान अभिषेक कुमार को ट्राफी प्रदान किया।व उपविजेता टीम के कप्तान गोलू कुमार को टीम को शील्ड प्रदान किया गया।

अपने संबोधन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि सभी खिलाड़ी जितने के लिये खेलते हैं।उसी में कोई टीम हारती है और कोई टीम जीतती है।मैं दोनों टीमो के खिलाड़ियों को बधाई देता हूं कि आप ने टीम के साथ खेल को खेला।जो टीम हार गई उसको प्रयत्न करके जितने का प्रयास करना होगा।जो बिजेता टीम है उसके भी खिलाड़ी खेल की भावना से खेल को खेला।आज गवई खेल की तरफ लोगो का ध्यान नही है।जबकि इससे ब्यक्ति स्वस्थ होता है।यही गवई खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं।

मैच रेफरी में राजू सिंह व रतन सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष अंबुज यादव,अरुण,धीरज ,नीरज,वकील ,राकेश यादव आदि ने सबका स्वागत किया। अन्य उपस्थित लोगों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक यादव, प्रधान जितेंद्र यादव,अमित सिंह, पी एन सिंह,रामजी,कन्हैया,परशुराम ,आदि रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *