Ballia News: राजा गांव खरौनी में छत से गिरा वृद्ध, इलाज के दौरान मौत
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजागाव खरौनी में देर रात छत पर से गिर जाने से एक पैसठ वर्षीय ब्यक्ति की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शनिवार की राजेन्द्र सिंह उम्र 65 वर्ष पुत्र स्व केशव सिंह छत पर भोजन करके सोने चले गए। देर रात को लघुशंका करने के लिये उठे तो ज्यो ही लघुशंका करके वापस सोने जा रहे थे तो अचानक पैर फिसल गया।जिससे वह नीचे गिर गए।
छत से गिरने की आहट से परिजन सब जग गए।गिरने की आवाज से घर मे हड़कंप मच गया।आनन फानन में परिजनों ने रात में ही सीएचसी बांसडीह लेकर पंहुचे ।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।