Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: मुखबीर की सचूना पर उभांव पुलिस को मिली सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ़्तार

बेल्थरा रोड, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रांत वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपरालधयों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी रसडा फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना उभांव पुलिस को मिली सफलता। उल्लेखनीत है की मंगलवार को उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक बिपिन सिंह मय टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन/ संदिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए चौकियां मोड़ पर मौजदू थे की मुखबीर खास की सचूना पर म0ुअ0सं0 275/2024 धारा 303(2) से सम्बन्धित चोरी गयी मोटर साईकिल पैशन प्रो नं0 UP60AS1838 को अभियुक्त सुनील पुत्र सरजू शाह निवासी करमा थाना सुर्यपुरा जनपद रोहतास बिहार के कब्जे से ग्राम ककरासो के पास से समय 04.40 बजे बरामद/ गिरफ्तार किया गया।

मकुदमा उपरोक्त में धारा 317(2)बीएनएस की बढोत्तरी वह अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षण विपिन सिंह, उपनिरीक्षक नीरज यादव,का0 मनीष जायसवाल,का0 संजय यादव, मौजूद रहे।

 

Exit mobile version