Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: संत शिरोमणि नरहरी महराज की जयंती पर सवर्णकार समाज सेवा समिति ने निकाली भव्य शोभा यात्रा

रसड़ा, बलिया। सवर्णकार समाज सेवा समिति के तत्वधान में संत शिरोमणि नरहरी महराज की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। हाथी घोड़े के साथ निकली शोभा यात्रा श्रीनाथ बाब मठ से प्रारंभ होकर, ब्रम्हस्थान, पानीटंकी, प्यारेलाल चौराहा, मुंसफी तिराहा होते हुए नाथ बाबा मैरेज हाल पर पहुंचकर सम्पन्न हो गया। शोभा यात्रा का नेतृत्व में पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, संदीप सोनी, राजेश सोनी, सुरेंद्र वर्भा, संतोष अकेला, आदि कर रहे थे।

शोभा यात्रा के दौरान स्वर्णकार समाज सेवा समिति के लोगों द्वारा नरहरी महराज के जयकारों से पुरा नगर गुंजयमान होता रहा। इस मौके पर डॉक्टर रामबाबू, अनिल सोनी, डा जे पी वर्मा, डा रामजी, विकेक कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version